Spread the love

बाजपुर।एक्सीडेंट करने वाली कार की बरामदगी को लेकर आक्रोशित परिजन एवं श्रमिकों ने कांग्रेसी नेता रेशम यादव के नेतृत्व में एसआई कैलाश चंद नगरकोटी का घेराव किया कार्यवाही करने की मांग की। कांग्रेसी नेता रेशम यादव ने बताया 1 जुलाई सोमवार की देर रात्रि करीब 12: बजे मंझरा प्रभु वार्ड नंबर 1वाके नगर निवासी गुड्डू अहमद पुत्र इसरार अहमद केशोवाला रोड रॉयल गार्डन होटल के नजदीक पॉवर स्पैक फैक्ट्री से कार्य करके वापस साइकिल पर सवार होकर अपने घर की ओर लौट रहा था। हल्की बरसात पड़ रही थी इसी बीच रामराज रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के समीप तेज रफ्तार अज्ञात लाल रंग की कार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे गुड्डू अहमद गंभीर हालत अस्पताल ले जाया गया जहां स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि 14 दिन में पुलिस एक कार को बरामद नहीं कार पाई यह बहुत ही गरीब परिवार है पिता पुत्र मेहनत कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे आज परिवार एक बूढ़े बाप के सहारे हैं। रेशम यादव ने कहा रामराज रोड से लेकर शहीद भगत सिंह चौक और मैन मार्केट में चपे चपे पर हाईटेक कैमरे लगे हुए हैं उसके बावजूद भी पुलिस एक कार को बरामद नहीं कर पा रही।उन्होंने पुलिस से अनुरोध करते हुए मांग की है जल्द कार को बरामद कर आरोपी को जेल भेजा जाए।एस आई कैलाश चंद्र नगर कोटी ने कहा पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं बरसात वाले दिन की घटना है जिससे क्लियर नहीं हो पा रहा है जल्द ही कार को बरामद कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेजेंगे।इस मौके पर शानू,फुरकान,दिशु कश्यप,आदित्य चांनना,विक्की सागर,यामीन,दीपक कुमार,आकाश सागर, विक्रम,सुरेश कुमार,अरविंद,अमित आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page