जमीनों के नियमितीकरण और गृह स्वामियों को स्वामित्व खतौनी जारी करने की मांग
गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक बैठक बाबा भूमण शाह डेरा ग्राम बेवकता में सम्पन हुई जिसमे प्रदेश अध्यक्ष सरदार सलविंदर सिंह कलसी ने उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गांव पदमपुर से लेकर आरसल पार्सल तक काबिज किसान जिनको पूर्व में भी सरकार की तरफ से खाली करने के नोटिस आ चुके हैं और पूर्व में कई बार जेसीबी से सरकार द्वारा कब्जा लेने की कोशिश की जा चुकी है, उन जमीनों के नियमतीकरण हेतु संगठित होकर उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव बनाकर मालिकाना हक लेने हेतु आव्हान किया है। इसके अलावा उत्तराखंड में छूट गए गृह स्वामियों की स्वामित्व खतौनी जारी करने की मांग की गई। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए सतपाल सिंह निवासी बेरिया को बाजपुर का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया और कुलवंत दास को ग्राम अब्दुला नगर का ग्राम अध्यक्ष और रमेश चंद को ग्राम झुन्नी मजरा का ग्राम सचिव का पद दिया गया।सभा में युवा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र काम्बोज, मंडल महासचिव सुखविंदर सिंह , जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र ढिल्लो, साहब सिंह,गुरबक्श सिंह,सविंदर सिंह, किशन चन्द,टेक चन्द, प्रीतम काम्बोज,रमन मैनी,अंग्रेज चन्द,सुरजीत सिंह,सतनाम चन्द, सज्जाद हुसैन,राम कुमार आदि सहित कई अन्य किसान मौजूद रहे।










