Spread the love

रक्तदान शिविर की शुरुआत हमारी उम्मीद ब्लड फाउंडेशन की टीम ने साल 2021 में और हुसैन ब्लड फाउंडेशन की टीम ने 2023 में इमाम हसन हुसैन की याद में की थी
गदरपुर । इमाम हुसैन की याद में वार्ड नंबर 10 गदरपुर स्थित मदरसा इस्लामिया बहरुल उल्लूम में दूसरे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केएफबी ब्लड सेंटर बाजपुर के चिकित्साक डॉक्टर विभूति भूषण, मैनेजर भारत मेहरा, टेक्नीशियन शुभम ठाकुर, टेक्नीशियन अजय कुमार, जी एन एम शिखा पाठक एवं अफजल शेख द्वारा रक्त ग्रुप की जांच करके लगभग तीन दर्जन यूनिट से अधिक रक्तदान करवाया गया । इससे पूर्व रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुसैन ब्लड फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद अजीम, सेक्रेटरी शोएब अहमद, पूर्व सभासद मोहम्मद आलम और कारी मोहम्मद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । मोहम्मद आलम का कहना था कि इमाम हुसैन,
जिनकी शहादत की मिसाल पूरी दुनिया और मानवता के लिए एक संदेश है जिनकी याद में दूसरा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मोहम्मद अजीम ने कहा कि इस रक्तदान शिविर के ज़रिये ना जाने कितने लोगो की जानें बचाई जा सकेंगी ,जो बच्चे थैलीसीमिया जैसी ख़तरनाक बीमारी से जूझ रहे है इस रक्तदान शिविर के माध्यम से उन बच्चों तक ये रक्त बिल्कुल फ्री बिना किसी चार्ज के चढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा,इस रक्तदान शिविर के माध्यम से काफ़ी लोग जागरूक भी हुए और हर साल रक्तदान करने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है
जो भी लोग इस रक्तदान शिविर में आकर अपना रक्तदान करते है हौसला अफ़ज़ाही करते है हमारी टीम उन सभी का दिल से शुक्रिया अदा करती है। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान मोहम्मद जफर,चांद खान,मोहम्मद यासीन, सलीम बाबा,शाकिर अली, शोएब अहमद ,फैजान, मोहम्मद नईम, अकील रजा, यासीन, मोहम्मद मोहसिन ,मुफ्ती जाने आलम ,पारस धवन,
आमिल खान,अल्फाज खान, शावेज अंसारी ,गुलाम साबिर, फैजान पाशा, फैजान अली, रिजवान अली ,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़,कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, संजीव अरोड़ा आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page