Spread the love


गदरपुर । विगत 07 जुलाई को वादी मुकदमा गोविन्द राम कम्बोज पुत्र स्व0 श्री बाग राम कम्बोज निवासी ग्राम रोशनपुर, थाना गदरपुर, जिला उधमसिंह नगर द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र बावत दि0 06.07.2024 को रात्रि 09.00 बजे जब वह रूद्रपुर से अपनी मोटर साईकिल HF DELUX रजिस्ट्रेशन नम्बर-UK06AY-0703 मे घर वापस आ रहा था तो खालसा ढाबा महतोष के पास दो अज्ञात बाईक सवारों द्वारा वादी का पीछा कर उसकी बाईक रोककर तमन्चे के बल पर वादी से उसका मोबाईल फोन,मोटरसाईकिल तथा नगदी लूट लिए जाने के संबन्ध मे दाखिल की गयी तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 203/2024 U/S 309(4) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया । लूट की सनसनीखेज घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत घटना के अनावरण संबन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं अपराध,क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण थाना गदरपुर की 02 तथा एस.ओ.जी. की 01 टीम गठित की गयी । उक्त संयुक्त टीम द्वारा थानाध्यक्ष जसवीर चौहान गदरपुर के कुशल नेतृत्व मे तत्काल घटना स्थल के आसपास लगे लगभग 400 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन,कर सुरागरसी पतारसी तथा मुखबिर मामूर किये गये पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.07.2024 को मुखबिर की सूचना अभियुक्त अमनदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ढकिया नम्बर-01 चौकी कुण्डेश्वरी थाना कोतवाली काशीपुर जनपद ऊधमसिंहनगर तथा जसविन्दर सिंह उर्फ जस्सी विर्क पुत्र दलविन्दर सिंह निवासी ग्राम सिरसखेड़ा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की निशादेही पर इनके पास से घटना मे प्रयुक्त तमन्चा व लूटी हुई मोटर साइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया गया ।दोनो ने यह भी बताया कि वे नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए आये दिन सुनसान जगहों पर मौका देखकर लोगों को तमन्चा दिखाकर व धमकी देकर चोरी, छीना-झपटी व लूट-पाट करते रहते हैं। जसविन्दर सिह उर्फ जस्सी द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथियो के साथ दिनांक 15.06.2024 को मीरगंज के पास बरेली से प्लाईवुड से लदी एक पिकअप व उसके चालक का मोबाईल फोन की लूट की घटना कारित की गयी है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जसविन्दर से इस लूट की घटना मे लूटा चालक का मोबाईल फोन भी बरामद किया गया। अभियुक्त जसविन्दर सिह का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है, उत्तर प्रदेश के बरेली तथा रामपुर जिले मे भी लूट के मामले मे वह फरार चल रहा था । पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिह चौहान , उपनि0 पवन जोशी,चौकी प्रभारी महतोष थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर ,उपनि0 प्रकाश चन्द्र,एस.ओ.जी. काशीपुर,उपनि0 मुकेश मिश्रा , बसन्त प्रसाद,थाना गदरपुर ,है0 कानि0 विनय कुमार , एस.ओ.जी.काशीपुर,कानि0 गोरखनाथ,इरशाद उल्ला,कैलाश मनराल,कुन्दन सिंह,मोहन बोरा
, कानि०कुलदीप सिह एवं प्रदीप बाराकोटी,एस.ओ.जी.काशीपुर, कानि0 कैलाश तोम्क्याल, सर्विलांस /एस.ओ.जी.काशीपुर शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page