गदरपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक चलने वाले विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा द्वारा किया गया साथ ही वहां चल रहे हस्ताक्षर अभियान में भी सहभागिता करते हुए कहा कि “देश में तेजी से बढ़ती आबादी हमारे विकास में सबसे बड़ी बाधा है और छोटा और संतुलित परिवार ही समय की मांग है उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को और अच्छा बना रही हैं देश एवं प्रदेश स्वस्थ भारत-खुश भारत की मानसिकता के साथ आगे बढ़ रहा है”।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संजीव सरना,डॉक्टर अंजनी कुमार,महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजु,बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक,परिवार कल्याण काउंसलर किरण जोशी,परमजीत सिंह,कुणाल रस्तोगी,आशा कर्मचारी एवं स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।







