Spread the love



रूद्रपुर प्रशासन के द्वारा धरना स्थल हेतु गांधी पार्क की जगह सुनिश्चित की गई लेकिन गांधी पार्क में न तो टोलेट , साफ सफाई और न पानी की व्यवस्था है 14 जून से पहले गांधी पार्क में पानी टैंक भेजा जाता है लेकिन धरना के पश्चात प्रशासन द्वारा पानी टैंक की व्यवस्था बन्द कर दी गई कहीं न कहीं प्रशासन जिस प्रकार श्रमिकों के लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रहार कर रहे हैं ऐसे प्रशासन की घोर निन्दा करते हैं।
कल हूई त्रिपक्षीय वार्ता में श्रमिक समस्याओं का समाधान नजर नहीं आ रहा कम्पनी प्रबन्धन के अड़ियल रवैए के चलते वार्ता विफल रही, श्रमिकों की दयनीय स्थिति को देखते हुए संगठन शीघ्र अहम कदम उठाने को होगें बाध्य।
धरना स्थल पर जल भराव की वजह से व्यवस्था हुई वे काबू लेकिन प्रशासन देखने तक नहीं आया जल भराव से हुई अव्यवस्था में मिला मजदूर सहयोग केन्द्र से जरुरी सामान का सहयोग।धरना स्थल पर संगठन अध्यक्ष मनोहर सिंह मनराल,महामंत्री बसन्त गोस्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश चन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष राजेश चन्द्र, संगठन मंत्री दीवान सिंह,देवेन्द्र मनराल,बसन्त सिंह, अर्जुन सिंह, महावीर सिंह, बलवन्त सिंह,दीपक सिंह,प्रदीप कुमार, मातवर सिंह, विनोद सिंह, सुरेन्द्र सिंह व अन्य संगठन सदस्य उपस्थित रहे।
धरनारत श्रमिकों का मनोबल बढ़ाने दीपेन्द्र भट्ट जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ, मुकुल मजदूर सहयोग केन्द्र, हरेंद्र सिंह करोलिया लाईटिंग यूनियन, गंगा सिंह एडिएंट कर्मकार यूनियन द्वारा दिया गया समर्थन व हरसंभव मदद का दिया आश्वासन।

You cannot copy content of this page