गदरपुर । राजकीय इंटर कॉलेज ,सकैनिया में ब्लॉक स्तरीय खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें एस0एस0पब्लिक स्कूल के एम0डी0 श्री डीपी सिंह जी को मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री डी0 पी0 सिंह जी ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करा एवं उनके समक्ष डीप प्रज्ज्वलित करके किया ।श्री डीपी सिंह ने एथलेटिक्स खेलों पर प्रकाश डाला और भारत देश के महान एथलेटिक्स के जीवन से जुड़ी बातों पर प्रकाश डाला साथ ही जीवन मे खेलों का महत्व समझाते हुए बच्चों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या मे व्यायाम जरुर करना चाहिए और स्वस्थ रहना चाहिए । उन्होंने खेलों के प्रति लगाव रखने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान राइंका सकैनिया के प्रधानाचार्य सुरेश प्रजापति,पूर्व प्रधानाचार्य गुलाब राम गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सतनाम चंद कंबोज,बृजेश दुबे,अशोक चौहान,उमेश चंद कुंदन लाल ,विनय शंकर आदि मौजूद थे।