Spread the love


विधायक बोले जनहित मेरे लिये सर्वोपरि निकालेंगे समाधान

रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने नदी किनारे लगते हुए क्षेत्र जिनको कुछ समय पूर्व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नोटिस थामा दिये थे जिसके चलते उन क्षेत्र मे उनके आशियाना उजाड़े का खतरा मंडराने लगा था उन क्षेत्र का विधायक द्वारा भारी बरसात के बीच पैदल भ्रमण कर मौके की स्थिति को जाना जिसमे विधायक शिव अरोरा द्वारा संजय नगर खेड़ा, जगतपुरा, अरविन्द नगर, मुखर्जी नगर क्षेत्र का दौरा किया। वही विधायक शिव अरोरा ने स्थानीय लोगो संग उनके क्षेत्र मे 20-20 मीटर तक लगाये गये अतिक्रमण के निशान व उनको मिले नोटिस वाले चिन्हित क्षेत्रों का दौरा किया मौके की स्थिति देखी, साथ हीं विधायक ने हर जगह पर नदी के स्वरूप आकार को देखा ओर बोले निश्चित रूप से एक गरीब के लिये उनका आशियाना उसके जीवन भर की पूंजी मेहनत की कमाई होती है ओर मै जनता का विधायक हूँ ओर सदैव जनहित को सर्वोपरि रख के कार्य करने मे विश्वास रखता हूँ ऐसे मे प्रशासन द्वारा थामये गये नोटिस से लोगो मे भय का वातावरण है मगर हमको नदी के स्वरूप को भी ध्यान रखना चाहिए की वह अपने न्यूनतम आकार मे रहते हुए पानी की निकासी करती रहे जिससे हमारे क्षेत्र मे जलभराव की स्थिति न हो हमने नदी के अस्तित्व को बचाते हुए ओर लोगो का कम से कम नुकसान के साथ ऐसे कार्य करना है.
विधायक शिव अरोरा बोले की निश्चित रूप से अनावश्यक रूप से किसी को हटाया नहीं दिया जाएगा वही नदी जद में आ रहे या बिलकुल समीप बने मकाने जो बिलकुल हटाना मजबूरी हुई तो उनके लिए पहले पुनर्वास व्यवस्था करवाई जाएगी, विधायक बोले कल्याणी, बेगूल नदी का स्वरूप बना रहे है यह भी शहरी व बस्ती क्षेत्र के लिये बहुत जरूरी है, ओर हमारा प्रयास है की अत्यधिक वर्षा के समय पानी की निकासी इन नदियों के द्वारा हीं होनी है ऐसे मे इनकी सफाई व इनका आकार बना रहे जिससे हमको बाढ़ जैसी स्थिति का समाना न करना पड़े इससे पहले भी गत रात्रि को विधायक शिव अरोरा ने संजय नगर खेड़ा बसंती मंदिर मे पहुंचकर सैकड़ो लोगो को भरोसा दिया था था की इसका समधान निकलने के लिया हम शासन प्रशासन से लेकर जिस भी स्तर तक वार्ता करनी होंगी वार्ता कर के इसमें अनावश्यक रूप से किसी के आशियाना उजड़ने नहीं देंगे।इस दौरान दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व मंडी चेयरमेन के के दास, सुरेश कोली, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा, किरण विर्क, रोबिन विश्वास, अखिल विश्वास, मुकेश मंडल, दीनू साना, तरुण दत्ता, सत्यप्रकाश चौहान, मयंक कक्कड़, मनोज मदान, अनमोल विर्क, डम्मी चोपडा, अम्ल मंडल व अन्य लोग मौजूद रहे।

You missed

​छात्राओं को दी माहवारी स्वच्छता/सर्वाइकल कैंसर की जानकारीगदरपुर । श्री गुरु राम राय (SGRR) इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून में एल्डा फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को माहवारी स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा कॉलेज को ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ और सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की सौगात भी दी गई।​सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. पूजा ने विद्यालय की लगभग 550 छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरतने से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने छात्राओं को समय-समय पर डॉक्टरी परामर्श लेने और बेहतर खान-पान के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।​कार्यक्रम में उपस्थित एल्डा फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा शाहीन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी माहवारी से जुड़ी वर्जनाएं मौजूद हैं,जिन्हें केवल शिक्षा और जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ संस्था ने विद्यालय में छात्राओं के लिए विशेष ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ का निर्माण कराया है और वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध कराई है, ताकि किसी भी छात्रा की शिक्षा में स्वास्थ्य बाधा न बने।​इस अवसर पर संस्था की सदस्य ब्रेनी सक्सेना और गुलिस्ता ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बालिकाओं को जलपान वितरित किया गया।​विद्यालय की 550 छात्राओं ने ली स्वास्थ्य जानकारी।​उपलब्धि: कॉलेज को मिला आधुनिक ‘पीरियड फ्रेंडली’ शौचालय और वेंडिंग मशीन।​

​छात्राओं को दी माहवारी स्वच्छता/सर्वाइकल कैंसर की जानकारीगदरपुर । श्री गुरु राम राय (SGRR) इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून में एल्डा फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को माहवारी स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा कॉलेज को ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ और सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की सौगात भी दी गई।​सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. पूजा ने विद्यालय की लगभग 550 छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरतने से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने छात्राओं को समय-समय पर डॉक्टरी परामर्श लेने और बेहतर खान-पान के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।​कार्यक्रम में उपस्थित एल्डा फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा शाहीन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी माहवारी से जुड़ी वर्जनाएं मौजूद हैं,जिन्हें केवल शिक्षा और जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ संस्था ने विद्यालय में छात्राओं के लिए विशेष ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ का निर्माण कराया है और वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध कराई है, ताकि किसी भी छात्रा की शिक्षा में स्वास्थ्य बाधा न बने।​इस अवसर पर संस्था की सदस्य ब्रेनी सक्सेना और गुलिस्ता ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बालिकाओं को जलपान वितरित किया गया।​विद्यालय की 550 छात्राओं ने ली स्वास्थ्य जानकारी।​उपलब्धि: कॉलेज को मिला आधुनिक ‘पीरियड फ्रेंडली’ शौचालय और वेंडिंग मशीन।​

You cannot copy content of this page