Spread the love


गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक काम्बोज धर्मशाला में सम्पन हुई जिसमे वर्तमान में चल रही किसानों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई और कुछ नए पदाधिकारियों को मनोनीत कर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया गया।
जस्सा सिंह संधू को पद मुक्त करके राजेंद्र काम्बोज को युवा जिलाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया और सुखविंदर सिंह को कुमाऊ मंडल महासचिव,साहब सिंह को तहसील अध्यक्ष, गुरबक्श सिंह को तहसील उपाध्यक्ष, सविंदर सिंह को ब्लॉक उपाध्यक्ष, रमन मैनी को तहसील सचिव, अंग्रेज चन्द को ब्लॉक सचिव, दिलशाद अली को तहसील अध्यक्ष, सुरजीत सिंह को युवा ब्लॉक अध्यक्ष, सतनाम चन्द को तहसील महासचिव, सज्जाद हुसैन को तहसील सचिव और अलग अलग ग्राम सभा से किसानों को ग्राम अध्यक्ष का पद सौंपा गया।इसके अलावा सरकार से मुख्य मांगे जो रखी गई उनमें भूमि का नियमतिकरण हो चाहे वो किसी भी श्रेणी की हो जिसपर किसान काबिज है, ट्यूबेल के बिजली बिल माफ हो और आवारा पशुओं की समस्या का समाधान हो। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वदेश डंग, प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह, किसान नेता संतोख सिंह, अमन बठला, बलवीर सिंह, लखविंदर सिंह, लाभ सिंह, अविनाश, अशोक, मनोहर सिंह, भजन सिंह, रमेश चंद, बिट्टू आदि सहित कई अन्य किसान मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page