गदरपुर । वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी चिमनलाल चुघ निवासी ग्राम सूरजपुर नंबर एक गदरपुर उत्तराखंड के आकस्मिक निधन पर उनके पुत्र संजीव चुघ एवं दामाद पंकज सेतिया के प्रयासों द्वारा उनका किया हुआ नेत्रदान का संकल्प पूर्ण करवाया गया ।गत बुध्दवार को उनका आकस्मिक निधन होने पर परिजनों द्वारा सोचो डिफरेंट संस्था के माध्यम से सी एल गुप्ता आई बैंक मुरादाबाद को सूचित किया गया चिकित्सकों की टीम द्वारा पूजनीय बाऊजी का सफलतापूर्वक नेत्रदान का संकल्प पूरा किया गया । अब किन्हीं दो लोगों को बाऊजी के नेत्रों से रोशनी मिल सकेगी गत सायं काल उनके पार्थिव शरीर का मुक्ति धाम गदरपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया । उनके निधन पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक ,राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।







