Spread the love


गदरपुर । आपदा प्रबंधन के दर्जा मंत्री विनय रोहिल्ला के गदरपुर आगमन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा के साथ गूलरभोज मोड के नीचे पुलिया के निरीक्षण के बाद अधिकारी एक्शन में आ गए हैं बीती रात्रि हुई तेज बारिश के चलते गूलरभोज मोड पर पानी की उचित निकासी न होने पर भाजपा गदरपुर मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,भाजपा नेता राजेश गुम्बर मिन्नी,सभासद परमजीत सिंह पम्मा, रोहित कुमार सुदामा मौके पर पहुंच गए उन्होंने नाले से पानी की निकासी न होने पर विभागीय अधिकारियों को सूचना दी सूचना पर एसडीएम गौरव पांडे सहित लोक निर्माण विभाग के विनोद कुमार,दूरसंचार विभाग के अधिकारी, पेयजल विभाग और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मौके पर पहुंच गए निरीक्षण के दौरान देखा गया कि गूलरभोज मोड पर पानी की निकासी न होने से आसपास की दुकानों में पानी भर गया था जिस पर अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी मशीन से गूलरभोज मोड पर नाले में फंसे कूड़े कचरे को बाहर निकाला गया और काफी मशक्कत के बाद पानी की निकासी को सुचारू कराया गया । मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के ए.ई. विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने नीची पुलिया का निरीक्षण करते हुए बताया कि यहां पर पेयजल निगम और दूरसंचार विभाग के तारों के पाइप बढ़े हुए हैं जिस कारण कूड़ा कचरा फंसने से पानी की निकासी बाधित हो जाती है,अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि गूलरभोज मोड पर क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन को समय-समय पर सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है उन्होंने कहा कि नाले के किनारे हाई मास्ट का खंबा भी हटाए जाने की आवश्यकता है। इस दौरान मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना ने कहा कि बीते मंगलवार को आपदा प्रबंधन के दर्जा राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला एवम भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा को भी गूलरभोज मोड की समस्या से अवगत कराया गया है जिन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान और दूर संचार विभाग के अधिकारियों सहित अन्य विभागों की एक कमेटी गठित करके जल्द से जल्द नीची पुलिया के स्थान पर ऊंची पुलिया का निर्माण किए जाने के निर्देश दिए हैं जैसा कि बता दें कि बीती रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से गूलरभोज रोड सहित नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति से कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया जिस कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है इस संबंध में भाजपा नेता राजेश कुमार मिनी सभासद परमजीत सिंह पम्मा रोहित कुमार सुदामा ने बताया कि तहसील प्रशासन को क्षति का आकलन करने के लिए निर्देशित किया गया है उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र की जनता और दुकानदारों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए यथासंभव प्रयास किए जाएंगे वहीं भाजपा काशीपुर के जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते जिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव के चलते समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं उसे प्राथमिकता से कार्य करने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं,वहीं सुरेश खुराना ने बताया कि मुख्य मार्ग के दोनों तरफ और गूलरभोज एवं सकैनिया लिंक मार्ग पर नालियों के ऊपर बने स्लैब्स पर लोहे के जाल बिछाने के संबंध में पालिका प्रशासन से वार्ता करके उचित समाधान निकाला जाएगा क्योंकि प्रत्येक वर्ष भारी बारिश के चलते नालियों में पानी के ओवरफ्लो होने से दुकानदारों एवं नागरिकों को नुकसान उठाना पड़ता है और पार्टी नगर पालिका क्षेत्र की जनता और दुकानदारों के हितों के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करेगी।

You missed

You cannot copy content of this page