Spread the love


गदरपुर । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के कार्यलय पर उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय कुमार रोहिल्ला ने गदरपुर विधानसभा के जन प्रतिनिधियों एवम आम जनमानस की समस्याओं को सुन उनके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धामी सरकार ने मौसम को देखते हुऎ पहले ही आपदा प्रबंधन के कार्यों में जिम्मेदारियां सौंप चुकी है तथा आम जनमानस को आपदा के कारण कोई भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े और उसके लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा की “बारिश का मौसम सदैव ही उत्तराखंड में मुश्किल पैदा करता है परंतु धामी सरकार जिस प्रकार इन आपदाओं से निपटने के कार्य कर रही है वह सराहनीय है”।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,महेंद्र कालड़ा,अनादि रंजन मंडल, सुभाष गुम्बर,किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुडिया,भोला शर्मा,ग्राम प्रधान संजय चौधरी,रविंदर सिंह,गुरुपेज,गोल्डी सूरी,सतीश चुग,परमजीत सिंह, मनोज शर्मा,राजू शर्मा,हरीश रलहन,आकाश कोचर,अभिषेक वर्मा,जसवीर चीमा,अरविंद पाल,कुनाल सहित अन्य भाजपाई उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page