गदरपुर । आज 1 जुलाई से भारत आपराधिक न्याय के एक नई युग की शुरुआत होने जा रही है 1 जुलाई से देश में आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो रहे हैं नए कानून से मुकद्दमे जल्दी निपटेंगे और तारीख पर तारीख के दिन लद जाएंगे गदरपुर थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष जसवीर चौहान के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों को बुलाकर नए कानून से संबंधित जानकारी दी थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने बताया कि एक जुलाई की तारीख शुरू होने के बाद घटित हुए सभी अपराध नए कानून में दर्ज किए जाएंगे साथ ही आधुनिक तकनीक का भरपूर इस्तेमाल ओर इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यो को कानून का हिस्सा बनाने से मुकदमों के जल्दी निपटारे का रास्ता आसान हुआ है। इस दौरान गूलरभोज वर्तमान अध्यक्ष तरुण दुबे,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना, पंकज सेतिया,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शफीक उर्फ भूरा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिजवान हुसैन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी, सहित दर्जनों पुरुष महिलाएं मौजूद रहे। वहीं थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान के नेतृत्व में पूरे नगर क्षेत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा रैली निकालकर लोगों को तीन नए कानूनों की जानकारी दी गई ।











