Spread the love

रूद्रपुर/ज्योलीकोट में अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने आए 24 वर्षीय मोहित आर्य की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोहित 24 वर्ष का है और यह रुद्रपुर से अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। युवक की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कुछ युवक यहां नदी में नहाने के लिए आए थे और एक युवक उनमें से डूब गया। साथियों ने यह बात परिजनों को बताई जिसपर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर युवक की बॉडी को बरामद कर लिया ।पिछले वर्ष भी यहां एक स्थानीय युवक की नदी में डूबने से मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने यहां पर नो एंट्री का बोर्ड भी लगाया था। उसके बाद भी यहां युवक नदी में नहाने पहुंच रहे हैं। और एक बार फिर आज 24 वर्षीय युवक की यहां मौत हो गई है।

मृतक का फाइल फोटो

You cannot copy content of this page