रुद्रपर जिले के एस एस पी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी द्वारा श्रमिक संयुक्त मोर्चा उधम सिंह नगर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री दलजीत सिंह के साथ अपने कार्यालय में की गई अभद्रता के विरोध में श्रमिक संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर से मिला और एक ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय से कहा कि सिडकुल पंतनगर स्थिति डालफिन कम्पनी में प्रबंधन द्वारा गैर कानूनी तरीके से स्थाई मजदूरों को ठेकेदारी के तहत करने का विरोध करने पर प्रबंधन ने दर्जनों मजदूरों की गेटबंदी कर दी, मजदूरों द्वारा इसकी शिकायत ए एल सी कार्यालय में की गई जहां पर वार्ताएं जारी हैं। प्रबंधन की इन गैरकानूनी कार्यवाही के खिलाफ मजदूरों में असंतोष है। डालफिन कम्पनी के मालिक व प्रबंधन के द्वारा मजदूरों के खिलाफ कई षडयंत्र रचे गए मजदूरों के पीछे कंपनी के सिक्योरिटी गार्डो के साथ साथ गुंडा तत्वों को लगाया गया। जिनके द्वारा मजदूरों को डराने धमकाने से लेकर मजदूर नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया।
प्रबंधन के गुंडा तत्वों द्वारा महिला मजदूरों से छेड़खानी की गई, अश्लील हरकतें की गई, महिला मजदूरों ने इसकी शिकायत कर पुलिस को तहरीर दी पर पुलिस ने उनकी तहरीर पर एफआईआर तक दर्ज नही की, उल्टा प्रबंधन के इशारे पर पुलिस ने मजदूर नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय से कहा कि प्रबंधन द्वारा पुलिस के साथ मिलकर मजदूरों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। प्रबंधन के गुंडा तत्वों द्वारा मजदूर नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया लेकिन पुलिस ने घायल मजदूर नेताओं को घंटों तक थाने में बिठाये रखा और मेडिकल सुविधा से वंचित रखा मजदूरों की शिकायत पर एफ आई आर भी दर्ज नहीं की। इससे पहले भी मजदूरों की ओर से दी गई 05/05/2024 व 05/06/2024 की तहरीरों पर पुलिस ने एफ आई आर तक दर्ज नही की।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय को बताया पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करने व डालफिन कम्पनी के मजदूरों न्याय दिलाने के लिए जब 18/06/2024 को श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष श्री दिनेश तिवारी व कार्यकारी अध्यक्ष श्री दलजीत सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एस एस पी ऊधम सिंह नगर से मिलने उनके कार्यालय में गया था तब एस एस पी साहब ने प्रतिनिधिमंडल के साथी दलजीत सिंह को क्रिमिनल, गुंडा कहकर अपमानित किया व उन्हें आफिस से बाहर कर दिया। उसके पश्चात डालफिन कम्पनी के घायल मजदूरों की तहरीर में दर्ज आरोपियों में डालफिन प्रबंधन का नाम हटाने को कहा ।
एस एस पी साहब का प्रतिनिधिमंडल के कार्यकारी अध्यक्ष दलजीत सिंह के साथ की गई अभद्रता निंदनीय कृत्य है। यह डालफिन के प्रबंधन के साथ उनकी संलिप्तता को दिखाता है।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की :-
(1) एसएसपी महोदय दलजीत सिंह जी के साथ किये गए उक्त अभद्र और अशोभनीय आचरण हेतु सार्वजनिक रूप से खेद ब्यक्त करें |
(2) डॉल्फिन कम्पनी के पीड़ित मजदूरों और महिलाओं द्वारा ट्रांजिट कैम्प थाने में दी उपरोकर तीनों तहरीरों और सिडकुल पंतनगर चौकी में दी गई अन्य दूसरी तहरीर पर तत्काल FIR दर्ज की जाये और डॉल्फिन श्रमिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर ट्रांजिट कैम्प थाने में 5 जून 2024 को दर्ज उक्त झूठी FIR को निरस्त किया जाये|श्रमिक संयुक्त मोर्चा से जुड़ी यूनियनों के नेताओं, श्रमिक नेताओं पर दर्ज समस्त मुकदमे वापस लिए जाये |
(3) तहरीर से डॉल्फिन कम्पनी का नाम हटाने को एसएसपी महोदय और पुलिस द्वारा बनाये जा रहे उक्त दबाव पर तत्काल रोक लगवाई जाये |
(4) श्रमिकों को कानून के अनुसार ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस RTI के तहत किये आवेदन का जवाब दे और RTI कानून के उक्त उल्लंघन में लिप्त थाने के लोक सूचना अधिकारी को दण्डित किया जाये |डॉल्फिन कंपनी मालिक प्रिंस धवन के उक्त वायरल हुए ऑडिओ और गुंडों की वायरल हुई वीडियो को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही की जाये
(5) श्रमिक नेताओं का पुलिस द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाई जाये |
ज्ञापन देने वालों में श्रमिक संयुक्त मोर्चा,उधम सिंह नगर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री दलजीत सिंह, विजय कुमार मजदूर सहयोग केंद्र, हरेंद्र सिंह कारोलिया लाइटिंग यूनियन के अध्यक्ष, सुब्रत कुमार विश्वास समाजसेवी, बसंत गोस्वामी लुकास टीवीएस मजदूर के महामंत्री, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता भाकपा पूर्व जिला मंत्री, ललित मटियाली भाकपा माले, शिव देव सिंह क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, दुर्गेश तिवारी ऑटो लाइन एम्पलाई यूनियन, दिनेश चंद्र इंकलाबी मजदूर केंद्र , गोपाल गौतम समता सैनिक दल आदि लोग शामिल रहे।