मुरादाबाद- एमआईटी की असिस्टेंट प्रोफेसर युक्ति वार्ष्णेय की ” ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशन ” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया I इस पुस्तक का विमोचन एमआईटी संस्थान के निदेशक डॉक्टर रोहित गर्ग , युक्ति वार्ष्णेय की माता श्री मति सरला वार्ष्णेय तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्षों की उपस्तिथि में हुआ।
एमआईटी संस्थान के निदेशक प्रोo (डॉo) रोहित गर्ग एवं एमआईटी प्रबंधन तंत्र के सदस्यों ने उनके इस अचीवमेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।युक्ति वार्ष्णेय ने 2 अन्य पुस्तकों में सह लेखक की भूमिका एवं 100 से अधिक हिंदी अंग्रेजी भाषा के कई प्रतिष्ठित अखवारो एवम् पत्रिकाओ के लिए लेख लिखे हैं। युक्ति कई इंजीनियरिंग संस्थान में मोटिवेशनल, करियर तथा प्लेसमेंट पर वर्कशॉप , लेक्चर आदि अयोजित कर चुकी हैं।युक्ति वार्ष्णेय के लगभग 20 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल शोधपत्र हैं, उन्हें 4 भारतीय एवं 1 इन्टरनेशनल पेटेन्ट आवार्ड है ! वर्तमान में वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पीएचडी कर रहे हैं। एमआईटी संस्थान में वह असिस्टेंट प्रोफेसर और चीफ करियर एडवाइजर की भूमिका में हैं। युक्ति वार्ष्णेय को 15 साल का लंबा शैक्षणिक अनुभव है। उन्हें कई प्रतिष्ठित अवार्ड मिले हैं जैसे अंतर्राष्ट्रीय महिला आइकन पुरस्कार 2022 तथा 2024 , कोरोना काल में डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए वार्ष्णेय ने अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया।