Spread the love


गदरपुर।श्रीरामलीला के शुभारम्भ से पूर्व शिव मंदिर वार्ड नं. 4/7 स्थित नगर में रथ पर विराजमान श्री राम,लक्ष्मण और हनुमान जी के नेतृत्व में श्रीराम ध्वज की ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। राम जी की भूमिका में प्रियांशु गुप्ता,लक्ष्मण की भूमिका में वंश गुप्ता और हनुमान की भूमिका में राजवीर शुशोभित रहे । बाद में ध्वज को शिव मंदिर परिसर में श्री रामलीला के मंच अट्टालिका पर स्थापित किया गया।शुक्रवार को श्री शिव मंदिर श्रीरामलीला कमेटी व्यवस्थापक जय किशन अरोड़ा के नेतृत्व में बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में पं.विजय कुमार शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना की गयी। इसके उपरान्त ढोल नगाड़ों के साथ श्रीराम घ्वज की शोभायात्रा निकाली गयी। जो मुख्य बाजार,गूलरभोज रोड से होते हुए श्री शिव मंदिर परिसर में‌ संपन्न हुई ।यहां पर विधिवत पं.श्रीकांत शास्त्री द्वारा मंत्र उच्चारण के उपरांत श्रीराम ध्वज को स्थापित किया गया। इस दौरान जय किशन अरोड़ा ने बताया कि 10 अक्टूबर को श्रीरामलीला का शुभारंभ रात्रि 8:00 बजे पूजा अर्चना के उपरांत श्री बालाजी के दरबार के साथ होग । इस मौके पर वेद भगत,रविंद्र चावला,प्रवीण भगत,सुनील जैन, जुगनू सुखीजा, विनोद वर्मा,सोना सिंह,जगदीश कश्यप,मुकेश चावला,पारस मुंजाल,कपिल दुआ, सागर डंग,कार्तिक गगनेजा, भजन सिंह,रिंकू सैनी, यश चावला,शैलेंद्र शर्मा, मिक्की भगत,यश कालड़ा,कुणाल कश्यप,निखिल चौहान,आयुष गाबा, कृष चावला, अनुराग माथुर,शुभम सैनी,मनीष गुप्ता,कृष्ण कश्यप,रामअवतार गुप्ता,सचिन पाल,सागर अरोड़ा,मनु सैनी,बिंदु शर्मा,विमलेश गुप्ता,सरिता कश्यप,पूनम ग्रोवर, फूला देवी,सोनी गुप्ता,अंजू रानी,विजय अरोड़ा, कमला कश्यप,स्वीटी चावला,कीर्ति चावला,बबली शर्मा,संतोष चावला,संज्ञा दुबे सहित काफी लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page