रूद्रपुर/ दिनेशपुर के कालीनगर निवासी महिला सीमा दत्ता पत्नी नवराज दत्ता ने मुथूट फाइनेंस में अपने सोने के जेवरात को गिरवी रखा था जब जेवरात गिरवी रखे थे तो उन्हें बिल्कुल ठीक तरीके से रखा गया था जिसकी फोटो भी उनके द्वारा खिंची गयी थी पर अब जब वो अपने गिरवी रखे जेवरात को वापस लेने के लिए मुथूट फाइनेंस पहुंची तो वह अपने जेवरात को देखकर दंग रह गई उनके जेवरात में से मंगलसूत्र में से झालर में से एक सोने का दाना गायब था तथा मंगलसूत्र के मोती भी टूटे हुए थे जब उन्होंने इसकी शिकायत वहां बैठे कर्मचारियों से की तो वह ताला मटोली करने लगे और कहने लगे कि यह तो चेकिंग यह किया जाता है।







