रुद्रपुर संगठन को आचार संहिता के दौरान समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था, संगठन द्वारा आला अधिकारियों के निर्देश को मानते हुए हड़ताल को रोका लेकिन सभी अधिकारियों के वादे खोखले साबित हुये, साथ ही त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान सहायक श्रमायुक्त ने स्पष्ट कहा था कारखाना प्रबंधक द्वारा 6ई का उल्लंघन किया है कम्पनी स्वामी पर वाद दायर करेंगे जिसमें संगठन द्वारा अपनी सहमति दी लेकिन सहायक श्रमायुक्त द्वारा आचार संहिता के दौरान कम्पनी स्वामी पर वाद दायर की जगह संराधन वार्ता के चलते निकाले गए सदस्यों के मामले को माननीय श्रम न्यायालय सन्दर्भित कर देना जिससे यह स्पष्ट होता है कि कम्पनी प्रबन्धक व श्रम विभाग के गठजोड़ से हुआ है संगठन ऐसे अधिकारियों की घोर निन्दा करते हैं।
सिडकुल में हो रहे श्रमिकों का दमन दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहा सरकार द्वारा समय रहते ऐसे अधिकारियों पर लगाम नहीं लगाई तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है।धरना स्थल पर संगठन अध्यक्ष मनोहर सिंह मनराल, उपाध्यक्ष राजेश चन्द्र, महामंत्री बसन्त गोस्वामी, कोषाध्यक्ष हरीश सिंह राणा, संगठन मंत्री दीवान सिंह व सभी सदस्य मौजूद रहे।







