गदरपुर । बेस्ट बाई मार्ट, राजकीय इंटर कॉलेज के सामने गदरपुर पर निर्जला एकादशी पर पितरों की याद में ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई । सेवादारों द्वारा राहगीरों को ठंडे मीठे शरबत का वितरण करके उनकी प्यास बुझाई गई । इस अवसर परजयकिशन अरोड़ा अध्यक्ष गदरपुर प्रेस क्लब,उधम सिंह नगर ने बताया कि पितरों की याद में निर्जला एकादशी पर राहगीरों एवं जनमानस की प्यास बुझाना पुण्य का काम है । निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं द्वारा धर्म स्थानों पर जल का कुंभ, फल, पंखा एवं अन्य खाद्य सामग्री अर्पित कर पितरों को श्रद्धांजलि दी जाती है । इस मौके पर जय किशन अरोड़ा,अमरजीत सिंह,
शशांक त्यागी,जसपाल डोगरा,सुरजीत बत्रा पंकज सेतिया,रविंद्र चावला,देवेंद्र सिंह,मंगतराम,त्रिलोक सिंह,हैप्पी चंद,मनीष अरोड़ा,सार्थक,सौरभ अरोरा,खुशी अनेजा,रिया,बबली,बॉबी,खुशी,काजल आदि मौजूद रहे वहीं नगर के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर निर्जला एकादशी पर पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।







