Spread the love

उधम सिंह नगर जनपद की सड़कों पर ओवरलोड वाहन दिन-रात दौड़ते नजर आते हैं लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के द्वारा इन ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती और पुलिस के सामने से ही ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से गुजरते नजर आते हैं.. आए दिन इन ओवरलोड वाहनों से सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं.. जिसमें कई घरों के चिराग बुझ जाते हैं.. अब ओवरलोड वाहनों पर जिला प्रशासन की नींद खुलती नजर आ रही है.. जिसमें ओवरलोड वाहनों से हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है.. जिले के डीएम उदयराज सिंह के निर्देशों पर रुद्रपुर के एसडीएम मनीष बिष्ट आरटीओ निखिल शर्मा और सीपीयू इंचार्ज राकेश बिष्ट के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया गया.. इस दौरान टीम ने रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर चेकिंग अभियान चलाया गया और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की.. जिसमे एआरटीओ निखिल शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि इस समय ओवरलोड सवारी खूब चल रही है और यही कारण है आए दिन रोड एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं.. इसी को लेकर आज बड़ी मुहिम चलाई गई जिसमें 14 बहनों पर कार्रवाई की गई है.. जिसमें कई वाहन सीज भी किए गए और वहीं भारी वाहन, ओवरलोड वाहनों पर चालान की भी कार्यवाही की गई.. एआरटीओ ने बताया चलानी कार्यवाई से लगभग डेढ़ लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

You cannot copy content of this page