Spread the love


पेड़ हमारी प्रकृति का श्रृंगार है आजकल देश के नगरों में जहा से कहीं देखो वही तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है जिसका कारण हम अपने पर्यावरण का ध्यान रखने लापरवाही बरत रहे हैं जिसके कारण जलवायु में परिवर्तन होता साफ दिख रहा है सदा बर्फ़ से ढके ग्लेशियर पिघल रहे हैं अतिवृष्टि, बाढ़ भूकंप जैसी आपदाओं से मनुष्य को दो-चार होना पड़ रहा है कहीं ज्वालामुखी विस्फोट से कार्बन विसर्जन,जलवायु परिवर्तन से रेमल व ताउते जैसे तूफ़ानी विक्षोभों का आना ग्रीन हाउस गैसों की रिहाई न होना आदि तापमान बढ़ने के कारण बन पड़ रहें हैं आजकल जंगली जानवरों के प्राकृतिक आवास नष्ट होने व विकास होने के नाम पर आवास छिनने के कारण भूख -प्यास से परेशान जानवर नगरों- गांवो में प्रवेश कर रहे हैं जिससे मानव-पशु संघर्ष बढ़ रहा है जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग से बचने केलिए हमें नित नये वृक्ष लगाने चाहिए व उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है ये वृक्ष भगवान शिव के समान है कार्बन रुपी विष को ग्रहण कर आक्सीजन रूपी अमृत हमें प्रदान करते हैं ये वृक्षों का हम पर महा-उपकार है वृक्ष हमारे लिए हरा सोना है जीवन प्रदाता है जो उघोगो के लिए कच्चा माल ,ईंधन ,मानसून प्रदाता फ़ल सब्जियां,फर्नीचर, औषधियां देने वाले व पराबैंगनी किरणों को रोक त्वचा के भीषण रोगों से बचाते है वृक्ष प्राकृतिक रूप से जल फिल्टर है जो सभी तरह के प्रदूषणो को रोकने में सक्षम होते हैं ये वन- वनवासी,व जन-जातियो के प्राकृतिक घर है पर्यावरण को बचाने के लिए हमें नित नये वृक्ष लगानें चाहिए व उनकी निरन्तर देखभाल करनी व आग से जंगलो को बचाना चाहिए जिससे दुर्लभ पौधों व जीव जन्तुओं व मृदा की रक्षा हो सके जिससे आने वाली भावी पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सके जब हर तरफ मनभावन हरियाली होगी तभी भीषण गर्मी से छुटकारा मिल सकेगा

You missed

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का रोचक इतिहासलाल बिहारी लालसदियों की गुलामी के बाद आजादी की पहली मांग सन् 1857 ईस्वी में पुरजोर तरीके से उठी उसी समय राष्ट्र के ध्वज बनाने की योजना बनी परंतु पहले स्वतंत्रता संघर्ष के परिणाम को देखकर झंडे की मांग बीच में ही अटक गई । वर्तमान स्वरूप में विद्यमान झंडा कई चरणों से होकर गुजरा है । प्रथम चित्रित ध्वज स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता द्वारा 1904 में बनाया गया था औऱ इसे 7 अगस्त 1906 के कोलकाता में कांग्रेस के अधिवेशन में फहराया गया था ।इस ध्वज को क्षैतिज तीन रंगो लाल, पीला एवं हरे रंग की क्षौतिज पट्टियां बनाया गया था ।ऊपर की ओर हरी पट्टी में आठ कमल थे जिनका रंग सफेद था , नीचे की लाल पट्टी में सूरज और चांद बनाए गए सफेद रंग से बनाये गए थे बीच की पीली पट्टी पर नीले रंग से वंदे मातरम लिखा गया था।द्वितीय ध्वज की बात करें तो सन 1907 ईस्वी में मैडम भीका जी कामा और कुछ अन्य निर्वाचित क्रांतिकारियों ने मिल कर पेरिस में पहली बार फहराया था। तृतीय चित्र ध्वज की बात करें तो 1917 ईस्वी में राजनीतिक संघर्ष के दौरान एनी बेसेंट और लोकमान्य तिलक ने घरेलू शासन आंदोलन के दौरान फहराया था। इस ध्वज में पांच लाल और चार हरे क्षैतिज पट्टियां एक के बाद एक और सप्तऋषि के अभिविन्यास में इस पर सात सितारे बने थे ।ऊपरी किनारे पर बायी और यूनियन जैक था । उपर दायी तरफ एक कोने में सफेद अर्द्धचंद्र और सितारा भी था । कांग्रेस के विजयवाड़ा अधिवेशन में एक युवक पिंगली वेंकैया ने एक चौथा झंडा बनाया था जिसमें दो रंगों का लाल और हरा रंग का था जो दो प्रमुख समुदाय अर्थात हिंदू और मुस्लिम का प्रतिनिधित्व करता था गांधी जी ने 1921 ईस्वी में सुझाव दिया कि भारत के शेष समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए इसे एक सफेद पट्टी मध्य में और सफेद पट्टी के बीच में प्रगति के लिए चलता हुआ चरखा होना चाहिए। वर्ष 1931 में झंडा के इतिहास में एक नया मोड़ आया तिरंगे ध्वज को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाने का एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें तीन रंग उपर केसरिया बलिदान का प्रतीक बीच में सफेद शांति का प्रतिक और अशोक स्तंभ से लिया चक्र इसे विधि चक्र भी कहते हैं जिसमें 24 तिल्लिया प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देती है और सबसे नीचे हरा रंग हरियाली एवं खुशहाली का प्रतीक । तीनों पट्टियां समानुपात में आयताकार जिसकी लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2है। इसे राष्ट्रध्वज के रूप में मान्यता मिली 22 जुलाई 1947 ई. को संविधान सभा ने वर्तमान भारत के तिरंगा को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया तथा आजादी के बाद भी इसका रंग और महत्व आज भी बना हुआ है ।इस ध्वज को आज 26 जनवरी 1950 को संवैधानिक मान्यता प्राप्त हुआ। ये था राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का रोचक इतिहास ।

You cannot copy content of this page