गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार शुक्ला जी को सौंपा।धान का खरीद मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम खरीद के संबंध में दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान में धान की फसल तैयार है तथा उपज कट कर मंडी तक पहुंच रही है लेकिन मंडी गदरपुर में सुपर फाइन उपज को आढ़तियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रुपए से काफी कम लगभग 1800 रुपए प्रति कुंतल तक खरीदा किया जा रहा है । विगत वर्ष जिलाधिकारी महोदय तथा उप जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर कच्चे आढ़तियों एवं राइस मिलर्स द्वारा नमी का मानक तय किया गया था जबकि आढ़तियों तथा राइस मिलर्स द्वारा धान में नमी के हिसाब से मनमाने ढंग से मूल्य में कटौती की जा रही है जिससे किसान की उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है तथा किसान की मजबूरी का लाभ उठाकर उनका शोषण किया जाना जारी है जिसका भारतीय किसान यूनियन कड़ा विरोध करती है समाधान न होने की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिनकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । ज्ञापन के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर राइस मिलर्स को विगत वर्ष के नमी मानकों के अनुसार खरीद करने के निर्देश देने की मांग की गई । इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़, डॉ.अमर सिंह,गुरुचरण सिंह ,जसवीर सिंह ,अशोक सेठी, गुरमीत सिंह ,अमरीक सिंह, अशोक कुमार, विनोद गुंबर,वीरेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे ।