गदरपुर। पुलिस ने गौवंशीय पशुओं का वध कर गौ मांस बेचने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से गौंकशी के औजार एवं प्रतिबंधित 120 किलोग्राम गौ मास भी बरामद किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा गौकशी आदि अपराधों की रोकथाम व अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशानुसार,क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा मय पशु चिकित्साधिकारी रवि शंकर झा के साथ संयुक्त रूप से 02.06.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासी मोहम्मद यासीन पुत्र मोहम्मद शफी व मौ0 सद्दीक पुत्र शब्बीर अहमद निवासी गण -धीमरखेडा थाना गदरपुर जनपद-उधमसिहनगर के घर पर छापा मारा तो उक्त के घर से 120 किलोग्राम गौ मांस के टुकडे,एक तराजू, एक चापड़ तथा 02 छुरी बरामद हुए, अभियुक्त मौ0 यासीन व अभियुक्त मौ0 सद्दीक उपरोक्त को बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में सह अभियुक्त गण इदरीश पुत्र मौ0 सद्दीक एवं कासिम पुत्र वासिर निवासी गण धीमरखेड़ा थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर का नाम बताया गया। उपरोक्त के विरुद्ध थाना गदरपुर मे एफआईआर नंबर 177/2024 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंस संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वैधानिक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्तगेणो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तथा अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे मे भी जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक बसन्त प्रसाद, कपिल कम्बोज, का0 दर्शन सिंह, इरशाद उल्ला एवं बलवन्त सिंह शामिल थे ।