अमृत प्रचार संगत के नेतृत्व में धार्मिक समागम का आयोजन
गदरपुर । अपनी शादी की 50वीं वर्षगांठ पर भाव विभोर होकर पूर्व ब्लाक प्रमुख और उत्तराखंड प्रदेश के पैक्स चेयरमैन लेखराज तनेजा द्वारा धार्मिक कार्यक्रम करवाकर अपनी दरिया दिली का संदेश देते हुए भावुक होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब और संगत से आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गदरपुर में अमृत प्रचार संगत के तत्वाधान में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पटियाला ,पंजाब से पहुंचे रागी जत्था भाई जगजीत सिंह, सहजपाल सिंह द्वारा अमृत रूपी गुरबाणी का कीर्तन करके संगत को आनंदित किया ,वहीं असंध हरियाणा से आए ज्ञानी गुज्जर सिंह एवं करनाल हरियाणा से आए ज्ञानी नरेंद्र सिंह द्वारा गुरबाणी की कथा करके संगत को गुरु के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। वही अमृत प्रचार संगत के जत्थेदार बाबा जगजीत सिंह द्वारा लेखराज तनेजा के अलावा उनकी पत्नी सुमन तनेजा (पूर्व वाइस चेयरमैन नगर पालिका परिषद गदरपुर), पुत्र विवेक तनेजा, विकास तनेजा,विशाल तनेजा एवं पुत्री पारुल सहित नाती, पोतों एवं अन्य रिश्तेदारों को भी शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।