Spread the love


गदरपुर । रविवार को शकील अहमद ने अपने 110 समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है आम आदमी पार्टी के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने शकील अहमद को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई है वही शकील अहमद और नए कार्यकर्ताओं ने गदरपुर पहुंचे कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर व पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी सहित अन्य पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने बताया कि आम आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर शकील अहमद ने सदस्यता ग्रहण की है कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की और से बधाई दी उन्होंने अपने नए कार्यकर्ताओं व आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे देश में लूट मचा रखी है किसान बेहाल हैं युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा बदहाल हैं कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी हुई है प्रदेश की सरकार आज हर मोर्चे पर फेल हुई है केंद्र में प्रदेश की सरकार 5 किलो राशन देकर वाह वाही लूट रही है जबकि भाजपा सरकार शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली पानी देने में विफल साबित हो रही है आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में जनाधार बढ़ रहा है आने वाले समय में दिल्ली और पंजाब की तरह उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी अपना परचम लहराएगी वहीं काशीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने बताया कि शकील अहमद से लंबे समय से बातचीत चल रही थी और उनके द्वारा पार्टी के नीतियों को बहुत अच्छे से समझने के बाद आज रविवार को 12 बजे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली गई है बाजपुर से आए जगतार सिंह बाजवा ने यहां आए सभी लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि बिजली,पानी,रोजगार सड़क, शिक्षा, केवल आम आदमी पार्टी की सरकार ही दे सकती है, आम आदमी पार्टी रुद्रपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा कि दिल्ली,पंजाब के बाद अब उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी अपनी बढ़त बना रही है आम आदमी पार्टी में ही जनता को अपना भविष्य दिख रहा है,कुलवंत सिंह ने एक कहानी बताते हुए कहा कि एक बार जंगल में आग लगी थी तो सभी लोग जंगल में लगी आग को देख रहे थे लेकिन एक चिड़िया अपनी चोंच में पानी डालकर आग बुझा रही थी तो चिड़िया ने कहा अगर यहां का इतिहास लिखा जाएगा तो मेरा नाम आग बुझाने वालों में शामिल होगा,खड़े होकर तमाशा देखने वालों में नहीं इस तरह की कहानी सुना कर कुलवंत सिंह ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ताओं को अपने आप को छोटा नहीं मानना चाहिए आम आदमी पार्टी की शुरुआत अरविंद केजरीवाल ने की थी और आज दो प्रदेशों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार चल रही है और धीरे-धीरे यह चलन बढ़ता ही जाएगा वही शकील अहमद ने पहुंचे सभी लोगों का आभार करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह उसका निर्वहन करेंगे और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page