सितारगंज – सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित अभियान के तहत 21 मई से 21 जून तक निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की योग प्रशिक्षिका मनीषा जोशी द्वारा जगह- जगह योग शिविर लगाकर लोगों को योग की जानकारी प्रदान की और उन्होंने लोगों से योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की बात कही ओर बताया कि योग आसन के अभ्यास करने से शक्ति व शरीर का लचीलापन बढ़ता है मन मस्तिष्क और शरीर को आराम मिलता है। इस मौके पर अभियान के संयोजन डॉ नवीन भट्ट द्वारा योग शिविर में पहुंचकर लोगों को योग से जुड़ने का आवाहन किया तथा महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष डॉ.मोनिका भैसोड़ा व डॉ. धीरज बिनवाल के निर्देशन में महाराणा प्रताप चौक लाओपाला वार्ड नम्बर 03 सितारगंज में आयोजित योग शिविर में योग से जुड़ी अहम जानकारी प्रदान की शिविर में पद्मासन, ताड़ासन, गरुड़ासन व बज्रासन आदि आसन कराये गये। इस दौरान दीपा जोशी, कविता जोशी, पूजा, योगिता, हरीश जोशी, मनोज, पंकज व आशु आदि लोग मौजूद रहे।