Spread the love


गदरपुर । तेज रफ्तार डंपर ने 19वर्षीय युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया, डंपर युवक को बाइक सहित करीब 50 मीटर तक घसीटकर ले गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, युवक के शव के चिथड़े चिथड़े हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में लिया गया है। वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार कैनाल कालोनी नम्बर दो खंती निवासी गोपाल गड़िया का छोटा पुत्र निखिल गड़िया (19 वर्ष) बुधवार की दोपहर में खाना खाकर अपनी बाइक यूके 06 आर 2970 से वापस काम पर जा रहा था। इसी बीच कालोनी के मेन चौराहे पर हरिपुरा जलाशय से मिट्टी उठान कर रही गावर कंपनी के डंपर यूके 06 सीसी 0320 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर युवक सहित बाइक को करीब 50मीटर तक घसीटता ले गया। इससे बाइक व युवक के चिथड़े सड़क पर फैल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर चालक फोन पर बात करते हुए तेज गति से आ रहा था। सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी गणेश भट्ट को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिस के बड़े अधिकारी के आने के बाद ही शव का पंचनामा भरा जाएगा। इसके बाद सीओ ए आर आर्य, थानाध्यक्ष जसवीर चौहान मौके पर पहुच कर ग्रामीणों को शांत किया। इधर विधायक अरविंद पांडेय ने फोन पर युवक की मृत्यु पर शोक जताया। कहा कि कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से डंपरों की आबादी क्षेत्र से आवाजाही बन्द करने को कहा था। इससे जानमाल व सड़क को हानि पहुंचने की आशंका बनी रहती है।

ग्रामीणों ने डंपरों के संचालन बन्द करने को किया प्रदर्शन

डंपर से युवक की मौत के बाद ग्रामीणो का गुस्सा भड़क गया। वह लोग डम्परों का संचालन आबादी क्षेत्र से होने पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों की मांग थी कि इस सड़क से स्कूली बच्चे, महिलाओं एवं बुजुर्गो का आवागमन ज्यादा होता है। आरोप था कि सड़क पर डंपर भी तेज गति से यातायात नियमों की अवहेलना कर निकल जाते हैं जिन पर लगाम लगाना जरूरी है।प्रशासन की मिली भगत से ओवरलोड डंपर वाहनों का शहरी क्षेत्र में निर्बाध आवागमन है जारीसैकड़ो की संख्या में डंपर वाहन सरपट दौड़ते हुए 24 घंटे नजर आ रहे हैं डंपर चालक एक हाथ से स्टेरिंग और दूसरे हाथ से मोबाइल फोन चलाते हुए किसकी देख-रेख में चल रहे हैं जिनमें हेल्पर तक नहीं होता। वही कई वाहन बिना नंबरों के ओवरलोड खनन सामग्री भरकर दौड़ रहे हैं चालकों ने दो-दो फीट ऊंचाई के चारों ओर फट्टे लगाकर जमकर खनन सामग्री भरी जा रही है । दुर्घटना होने पर कोई डंपरों के नंबर ना होने पर वह बच निकलते हैं तीन दिन पूर्व भी एक ओवरलोड खराब खड़े डंपर से ट्राले के टकराने से एक वाहन चालक की मौत भी हो चुकी है जिसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कोई तैयार नहीं है गदरपुर के बाजार में भी निर्बाध रूप से डंपर वाहनों का आवागमन जारी है इस पर प्रशासन कोई कार्रवाई करने में संकोच कर रहा है, आखिर क्यों?

You cannot copy content of this page