कार्रवाई हेतु तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालय में दिया गया ज्ञापन
गदरपुर । आंगनबाड़ी केंद्र के नए भवन के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं , सिर्फ बीम पर ही बन रहा आंगन बाड़ी भवन,नीचे दीवार ही नहीं बनी अंदर गन्ने की खोई भर कर हो रहा भरान,मिट्टी नहीं भरी जा रही। लोगों द्वारा नुक्ता चीनी भी की जा रही है।तहसील मुख्यालय एवं ब्लॉक कार्यालय में उर्मिल सेठी ने शिकायती पत्र देकर जांच एवं कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं ग्राम प्रधान और जेई की मिली भगत से हो रहे गुणवत्ता हीन कार्य पर लोगों द्वारा उंगली उठाई जा रही है। और लोगों ने उक्त कार्य रुकवाने की मांग की है।








