
गदरपुर । महान समाज सुधारक एवं समाज को नई दिशा देने वाले धर्म के क्षेत्र में अग्रणी रहे बाबा सुरजन सिंह बेदी की पुण्यतिथि पर ग्राम चकरपुर में महान धार्मिक समागम का आयोजन किया गया । बाबा सुरजन सिंह बेदी ,माता प्रेम कौर, बाबा बलवंत सिंह बेदी, माता राजरानी सहित बाबा अर्जुन सिंह बेदी की पावन स्मृति में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग एवं अरदास के उपरांत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे रागी भाई गुरविंदर सिंह ने गुरबाणी कीर्तन तथा कथा वाचक भाई राजेंद्र सिंह, अमन सिंह, देवेंद्र सिंघ द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सिद्धांतों पर आधारित गुरबाणी की कथा एवं ऐतिहासिक तथ्यों का वर्णन करते हुए बाबा सुरजन सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बाबा अर्जुन सिंह की धर्मपत्नी माता सतनाम कौर एवं सुपुत्र वर्तमान डेरा संचालक राजेंद्र सिंह बेदी गोल्डी ने सभी संगत का धन्यवाद किया कार्यक्रम में दूर-दराज से आई हुई संगत ने समागम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के उपरांत अरदास में शामिल होकर गुरु का लंगर रूपी प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बाबा गुरदीप सिंह बेदी,संजोग सिंह बेदी ,राजेंद्र सिंह बेदी ,दिग्विजय सिंह, रणविजय सिंह, हरदीप सिंह, अमनदीप कौर ,गगनदीप कौर ,कमल कौर, मनदीप कौर, राजेंद्र कोचर ,राजेंद्र पाल सिंह, शैलेंद्र शर्मा, संजीव अरोड़ा,कश्मीर लाल, ब्रीत सिंह, काली ग्रोवर, सुच्चा सिंह,हीरा सिंह कालड़ा, प्रेम कोचर, अजीत भुसरी, राजीव ग्रोवर, राजीव गाबा, बलदेव ढींगरा, संजीव गाबा, सतपाल गाबा, राकेश भुड्डी, हनी कोचर, कमल कोचर, चिराग कालड़ा, धर्मवीर बजाज, राजीव कोचर, कश्मीर लाल सहित तमाम संगत मौजूद रही।













