गदरपुर । प्रचंड गर्मी के मौसम में बड़े हुए तापमान में एक शिक्षण संस्था की व्यवस्था की पोल खुल गई । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर में नीम के पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाई कर रही बालिकाओं को देख निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षाधिकारी के एस रावत जमकर बरसे शिक्षाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सहित 12 अध्यापकों सहित अन्य के वेतन पर रोकने की कारवाई की है राबाइंका गदरपुर में मुख्य शिक्षाधिकारी अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे।इस दौरान शिक्षाधिकारी को कॉलेज परिसर में पेड़ के नीचे पढ़ाई करती हुई लगभग ढाई सौ बालिकाएं नजर आई। शिक्षाधिकारी द्वारा बालिकाओं को अवकाश के दिनों में दिए जाने वाले होमवर्क की जानकारी भी मांगी । कॉलेज की तरफ से पाठ्य पुस्तकों के वितरण की जानकारी मांगने पर कॉलेज में कोई रिकार्ड नहीं मिला । उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाही के चलते परीक्षा फल भी ठीक नहीं रहता, उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही होने पर बड़ी कार्रवाई से भी संकोच नहीं किया जाएगा ।