बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में हिंदी विभाग द्वारा तीस दिवसीय एड-ऑन कोर्स के अंतर्गत हिंदी की संवैधानिक स्थिति पर प्रकाश डाला गया। एड-ऑन कोर्स के संयोजक डॉ. खेमकरण सोमन ने बताया कि छात्र-छात्राओं में कार्यालयी हिंदी की समझ और पत्राचार की कार्यकुशलता व कला विकसित करने की दृष्टि से महाविद्यालय स्तर दिनांक 01 मई से 30 मई 2024 तक तीस दिवसीय एड-ऑन कोर्स का शुभारंभ किया गया है। इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत हिंदी, हिंदी का स्वरूप, महत्व, क्षेत्र, कार्यालयी हिंदी, पत्राचार,कंप्यूटर टंकण, इंटरनेट और हिंदी, हिंदी का भविष्य, सोशल मीडिया और अनुवाद जैसे विषय पढ़ाए जा रहे हैं। इसमें अभी तक कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग के डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया गया है। कोर्स के उपरांत सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। कोर्स के बीसवें दिन हिंदी विभाग की डॉ. संगीता ने हिंदी की संवैधानिक स्थिति के विषय में बहुत विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदी रोजगार की भाषा बनने की ओर अग्रसर है।इस अवसर पर हिंदी विभाग की विभाग प्रभारी डॉ. संध्या चौरसिया, डॉ. मेहराज बानो, दिव्या, प्रभजीत कौर, छात्रसंघ सचिव आदर्श कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक कुमार, आदित्य पांडे, उजमा खान, पूजा जोशी, नेहा, रितिका और दीपक आदि उपस्थित रहे।









