Spread the love


दिनेशपुर। नगर में शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने को जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ उत्तराखंड जल निगम बोर्ड के सदस्य ने वार्ड 5 के निवासियों की मौजूदगी में किया।
रविवार को दिनेशपुर की राजधानी कहे जाने वाली तहबाजारी क्षेत्र वार्ड नंबर 5 में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। दिनेशपुर वार्ड नंबर 5 मछली बाजार क्षेत्र के आसपास जल संस्थान की लाइन न होने से लोगों को लंबे समय से गर्मी के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पाइपलाइन बिछाने का कार्य का शुभारंभ करते उत्तराखंड जल संस्थान बोर्ड के सदस्य सीमा सरकार ने बताया की क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर जनता बहुत दिनों से जूझ रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाना। इसी के चलते आज रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 9 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। संबंधित ठेकेदार अशोक कुमार अरोरा ने बताया यहां पाइपलाइन 6 महीने तक बिछाने का कार्य कार्यदयी संस्था के द्वारा दिया गया है। लेकिन जल्द से जल्द एक से दो महीने तक कार्य समाप्त हो जाएगा। बताया कि इसका शिलान्यास आचार संहिता से पहले कर दिया गया था। पाइप उपलब्ध न होने के कारण कार्य शुरू होने का विलंब हुआ। इस मौके पर की निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, की निवर्तमान वार्ड नंबर 5 सभासद सुनीता मिस्त्री, चंद्रकांत मंडल, अशोक मल्लिक, सावित्री देवी, सीमा मंडल, चंपक विश्वास, शुभेंदु राय, महादेव शिकारी, विवेक विश्वास, दीपक विश्वास, केशव मल्लिक, शंकर बैरागी समेत काफी संख्या में बार्ड वासी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page