Spread the love


दिनेशपुर ग्रामीण क्षेत्र चितरंजनपुर नंबर 2 में काली पूजा की समापन संध्या पर कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा सुंदर-सुंदर झांकियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। क्षेत्र के छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने समाज के संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वही बंगाली कलाकारों द्वारा जात्रा गान से काली के रूपों को सजाया। इस मौके पर काली पूजा कमेटी द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
चितरंजनपुर नंबर दो काली पूजा कमेटी के तत्वाधान में आयोजित पाच दिवसीय काली पूजा महोत्सव का बृहस्पतिवार बीती रात्रि को समापन हो गया। समापन समारोह के मौके पर हरिचांद गुरुचांद धर्म मंदिर के मठाधीश विवेकानंद महाराज रहे। इससे पूर्व बजरंगबली की विशालकाय झांकी देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने बजरंगबली के साथ खूब सारी मस्ती की। युवा वर्ग ने बजरंगबली के साथ सेल्फी भी लिए। शुक्रवार देर रात्रि मां बोन देवी पूजा तथा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मृदुल अधिकारी व राहुल वैद्य, चंदन गाइन, ज्योतिष विश्वास, अनादी बैरागी, जगबंधु सरकार, करण बैरागी, विनय मंडल, मनीशंकर, बैरागी, इंद्रजीत राय, राकेश विश्वास, रमेश सरकार, अजीत बैरागी, हरिचंद विश्वास, वरुण विश्वास, प्रेम अधिकारी, किशोर बैरागी, हरिदास वैद्य, महानंद विश्वास, गोलोक विश्वास, मनोरंजन बैरागी, सुनील बैरागी, पूजा मंडल, राखी राय, जिया वैद्य, ज्योति राय, रीना अधिकारी, रानी राय, अक्षरा राय, मानवी वैद्य समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश बैरागी ने किया।

You cannot copy content of this page