विद्यालय के 7 छात्रों ने 90% से अधिक अंक पाकर पूरे क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया। खुशी मेहरा ने 97.4 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर 94 प्रतिशत अंको के साथ मनकरन सिंह व नंदिनी रानी रहे। तृतीय स्थान पर 92.2 प्रतिशत अंको के साथ हर्वेश कुमार, शोभित कुमार एवं पलक शर्मा रहे। इसके अलावा मुस्कान पवार ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय प्रबंधक सतिन्दर सिंह मान, प्रधानाचार्य जी पी. होता व समस्त विद्यालय परिवार ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विगत वर्षों की भांति इस बार भी फिजिकल एजुकेशन में दो छात्रों ने अधिकतम 100 अंक प्राप्त किये। अंग्रेजी विषय में अधिकतम अंक 95, फिजिक्स में 90, केमिस्ट्री में 96, मैथ्स में 95, बायोलाजी में 95, बिजनेस में 98, अकाउंट में 97 व इक्नोमिक्स में 97 रहे।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों, चेयरमैन श्रीमती सीमा सरकार, त्रिलोक सिंह मलड़ा, बिजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, मदन सिंह, अमिता गंभीर, हेमंत कुमार, विश्वजीत सरकार, इत्यादि लोगों ने बच्चों को बधाईया दी।







