गदरपुर। किड्स पेराडाईज सीनियर सैकेन्डरी स्कूल दिनेशपुर का सीबीएसई इण्टर परीक्षाफल में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराया। खुशी मेहरा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅप किया। मनकरन सिंह व नंदनी रानी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व हर्वेश कुमार, शोभित कुमार एवं पलक शर्मा ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मुस्कान पंवार ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं सात छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधक सतिन्दर सिंह मान, प्रधानाचार्य जीपी होता व समस्त विद्यालय परिवार के बच्चों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।







