अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर किया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष व्यापारी के नेतृत्व में दर्जनों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिनेशपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में आम आदमी कार्यकर्ता एकत्र होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत मिलने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने कहा है कि सत्य की जीत हुई है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में ईडी के द्वारा जेल भेजा गया है बहुत जल्द अरविंद केजरीवाल मुकदमा से बरी हो जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी महंगाई के बारे में कई बयान बाजी नहीं करते देश की हालत बहुत खराब है।