गदरपुर । मदर्स डे पर एस एस पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । मदर्स डे कार्यक्रम का शुभारंभ चैयरमैन श्री डी पी सिंह एवं प्रधानाचार्य स,परविंदर सिंह द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । उपस्थित सभी माता -बहनों को मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम मैं सर्वप्रथम एल के जी के बच्चों ने फिल्मी गाने – (तेरी अंगुली पकड़ के चला) से किया जिसके उपरांत यू के जी के बच्चों ने – (ओ मेरी माँ ) और नर्सरी के बच्चों ने ( ब्राजील ) के गाने पर बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।कार्येक्रम में उपस्थित मातृशक्ति ने फैशन शो ,डांस प्रतियोगिता एवं गाने की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और कार्यक्रम को बुलंदी तक पहुंचाया । कार्येक्रम का संचालन कुमारी पलक तिवारी (कॉर्डिनेटर) तथा मंच संचालन श्रीमती डिम्पल शर्मा,श्रीमती शशि अवनी सभरवाल एव कुमारी रेखा ने संयुक्त रूप से किया ।मंच संयोजक श्रीमती चंदा,श्रीमती कोमल ,श्रीमती अलका ,श्रीमती मोनिका,श्रीमती नेहा,श्रीमती जसप्रीत,श्रीमतीरेखा,श्रीमती गुरप्रीत,कुमारी रहनुमा एव कुमारी निशा पांडेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर प्रियंका सेठी,ज्योति सिंह,गीता अरोरा,अंजलि सिंह,रीतू कौर,अन्नू पुरी,सीमा पाल,रिमझीम वर्मा,रूबी,कमर शा,हरदीप कौर,अफसाना,संदीप कौर,हेमा नैनवाल आदि बच्चों की माताएं तथा बच्चे उपस्थित रहे।