Spread the love

दिनेशपुर। खबर पड़ताल संवाददाता
नगर के दुर्गा मंदिर परिसर में चल रही दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन नगर कीर्तन तथा धुलोट कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है।शुक्रवार को अखंड हरि नाम संकीर्तन समापन के उपरांत महिलाओं ने महाप्रभु गौर निताई की चित्र के साथ नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाली गई। इससे पहले बुधवार को संकीर्तन की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली। आमंत्रण अधिवास के बाद मंगल घट की स्थापना हुई। इसके बाद आचार्य आलोक घोष जी की अगुवाई में मंगल ध्वनि के बीच अष्टम प्रहर व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया था। आयोजन समिति के अनुसार इस बार मानव मुक्ति संप्रदाय शम्तिफार्म, श्रीराम संप्रदाय दिल्ली, पीलीभीत दिनेशपुर की मंडली ने भाग लिया शुक्रवार को प्रातः प्रभात कीर्तन के बाद ठाकुर जी को पुजारी के द्वारा मालसा भोग लगाया गया। छोटे से कुंड बनाकर उसमें पानी डालकर मिट्टी की लेप से होली खेली गई। उसके बाद सभी लोगों ने अगले साल अखंड नाम संकीर्तन की संकल्प के साथ कीर्तन समापन हो गया। वहां दीपा सरकार, मालती गाईन,सुजाता राय,राधा विश्वास,शिखा ढाली,मीना मंडल, सरस्वती विश्वास,स्वाती चक्रवर्ती, सुनीता मिस्त्री, दुलाली राय, दीप्ति मंडल, सीमा मंडल, पुष्पा ढ़ाली, सावित्री ढाली, कनिका मंडल आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page