गदरपुर । ग्राम पंचायत झगड़पुरी के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर मुख्य मार्ग के किनारे किए जा रहे अतिक्रमण को रोकने एवं हटाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया । ग्राम झगड़पुरी के प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी गौरव पांडे को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि राष्ट्रीय मार्ग 74 बायपास मोतियापुर के पास खतौनी संख्या 00184 पर किसानों के आवागमन के लिए रास्ता रखा गया है ,साथ ही बरसाती पानी के निकासी के लिए एक कोलाबा भी रखा गया है एक कॉलोनाइजर द्वारा उक्त क्षेत्र में भूमि खरीद कर रास्ता एवं कोलाबा बंद करके अतिक्रमण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है । ग्रामीणों का कहना था कि यदि रास्ता एवं कोलाबा बंद हो जाता है तो बरसात के दिनों में किसानों की कई सौ एकड़ कृषि भूमि वर्षा के पानी की चपेट में आकर फसल नष्ट होने की आशंका बनी हुई है उन्होंने अति शीघ्र उक्त स्थान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की । इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह,दिलशाद, जावेद ,इरशाद हुसैन, मोहम्मद नबी,कुलवंत सिंह,अपार सिंह, झब्बू अहमद, मोहम्मद इलियास, लल्ला प्रधान ,शाहिद अल्वी, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद जावेद, शमशाद अली, राशिद ,नासिर खान सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।