रुद्रपुर। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि गहतोडी जी का जाना समाज और पार्टी के लिए गहरी क्षति है। गहतोड़ी ने जीवन भर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आज इस दुखद खबर से उनका मन व्यथित हैं। भट्ट ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी केलाश गहतोड़ी के परिवार के साथ खड़ी है। वह ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख सहने की शक्ति के लिए प्रार्थना करते हैं।