हाई स्कूल में रिफा नाज 91%,
इंटर में सिमरन 83%एवं फरहान 81% अंक लेकर बने टॉपर
गदरपुर । नगर के प्रतिष्ठित सिटी मॉडल इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2024 में अग्रणी रहकर स्कूल का नाम रौशन किया । प्रधानाचार्य सतीश कुमार बत्रा ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा घोषित परीक्षा फल के अनुसार सिटी मॉडल इंटर कॉलेज के हाई स्कूल में पंजीकृत 70 छात्र-छात्राओं में 69 परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 18 छात्र प्रथम श्रेणी में, 28 छात्र द्वितीय श्रेणी में, 16 छात्र तृतीय श्रेणी में तथा चार परीक्षार्थी ससम्मान उत्तीर्ण हुए । रीफा नाज ने 454 अंक अर्थात 91% अंक प्राप्त कर कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत 65 परीक्षार्थियों में 61 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए इनमें से 28 छात्र प्रथम श्रेणी ,16 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए दो परीक्षार्थी कर ससम्मान उत्तीर्ण हुए मानविकी वर्ग में कु,सिमरन विज्ञान वर्ग में मनतसा तथा वाणिज्य वर्ग में पलक ने कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंध समिति के प्रधानाचार्य सतीश कुमार बत्रा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल एवं यशस्वी जीवन की कामना की।