Spread the love


गदरपुर । देर रात हलवाई का काम करने वाले मजदूर को सवारी के इंतजार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि सैनी (36)निवासी भजवा नगला, पुलिस चौकी बेरिया दौलत, थाना केलाखेड़ा निवासी खेमपुर टंकी से मजदूरी का काम करके रात को 9:00 बजे वापस अपने घर जाने के लिए सड़क किनारे खड़ा होकर सवारी का इंतजार कर रहा था, इंतजार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक रवि सैनी अपने पीछे अपनी पत्नी मीना सैनी और 8 साल की बेटी लवी सैनी को रोते बिलखते छोड़ गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

You cannot copy content of this page