गदरपुर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने भाजपा पर सत्ता और सरकारी एजेंसियों के अलावा सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर एक पत्रकार वार्ता के दौरान बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में भाजपा का 400 सीटें जीतने का दावा खोखला साबित होगा । उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को आम जनता का अपार समर्थन मिल रहा है दिल्ली में भाजपा आप के बढ़ते प्रभाव से बौखला गई है, उन्होंने आगामी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं से तैयारियों में अभी से जुटने का आहवान किया । इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री डी एस कौटिल्य, जिला अध्यक्ष सुभाष व्यापारी, शकील अहमद, दया किशन कलौनी आदि मौजूद रहे ।