गदरपुर। बुध बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर के आचार्य विजय शास्त्री जी के होनहार सुपुत्र केशव मिश्रा ने मेन्स में 7500 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। केशव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता आचार्य विजय शास्त्री एवं माता प्रिंयका मिश्रा सहित एलन कैरियर इंस्ट्रीट्यूट को दिया है। केशव ने बताया कि मेन्स परीक्षा में करीब 14 लाख बच्चों ने पर्रीक्षा दी थी जिसमें उसने 7500 रैंक प्राप्त की है। अब वह अपने मनपसंद विषय से बीटेक कर सकेंगा। उसने बताया कि वह कम्प्यूटर साइंस से बीकेट कर देश की सेवा करना चाहता है। उसने बताया कि मेरी पढ़ाई के लिए मेरे माता-पिता ने कोई कमी नहीं छोड़ी जिससे आज मैं इस सफलता में पहुंचा हूं। केशव की सफलता पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। वही सनातन धर्म मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा अन्य गणमान्यों ने भी केशव की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके माता-पिता को बधाई संदेश देने के साथ केशव के उज्जवल भविष्य की कामना की है।