Spread the love

रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर
ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में एक युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली और युवती के द्वारा फांसी लगाने से पहले एक वीडियो बनाई जिसमें उसके द्वारा अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराते हुए फांसी लगा ली। पूरी घटना की वीडियो के आधार पर पुलिस ने अब जांच शुरू की है। पुलिस के द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने युवती के किराये के कमरे से शव को कब्जे में लिया है.. बताया जा रहा है युवती के द्वारा 4 से 5 दिन पहले खुदकुशी की गई होगी जिससे उसके शव से काफी बदबू आ रही है। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली प्रीति गंगवार पुत्री कालीचरण गंगवार निवासी बरेली उत्तरप्रदेश की रहने वाली थी और ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी.. प्रीति गंगवार के कमरे के बाहर से जब बदबू आई तो आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा प्रीति के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी की गई थी.. मृतका का शव गर्मी के कारण बंद कमरे में खराब होने लगा था.. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मोबाइल की जांच में पता चला कि मरने से पहले प्रीति के द्वारा अपने मोबाइल में पूरी वीडियो बनाई है। वहीं पुलिस के द्वारा वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल के द्वारा बताया गया वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है मृतका के परिजनों के द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page