गदरपुर । एनीमिया मुक्त भारत अभियान एवं पोषण अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी उधम सिंह नगर डॉक्टर मनोज शर्मा के आदेशानुसार एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ, संजीव सरना के निर्देशन में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर की टीम द्वारा विशिष्ट समर्पितT3 कैंप- टेस्ट ट्रीट एंड टॉक अप्रोच के साथ राजकीय इंटर कालेज सकेनिया में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुन्ना लाल राजपूत द्वारा किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के प्रभारी डॉ प्रशांत चौहान द्वारा बताया गया कि एनीमिया (रक्ताल्पता- खून की कमी) को दूर करने हेतु यह एक समर्पित कैंप है जिसमे कि T3 अर्थात टेस्ट( डिजिटल हिमोग्लोबीनोमीटर द्वारा) ट्रीट (आयरन फोलिक एसिड टैबलेट एवं आयरन सिरप द्वारा) और टॉक (समुदाय में एनीमिया के कारण एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में चर्चा करना) इस अभियान का हिस्सा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की महिला चिकित्सक डॉ, रेखा रानी द्वारा किशोर-किशोरियों,महिलाओं एवं बच्चों में होने वाली रक्त अल्पता के लक्षणों एवं एनीमिया, रक्त की कमी से नवजात बच्चों में होने वाली बीमारियों के बारे में चर्चा की गई एवं एनीमिया को दूर करने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई । श्रीमती राधा मिगलानी आरकेएसके काउंसलर द्वारा एनीमिया से बचने हेतु अपने भोजन में प्रयोग किए जाने वाले फल साग -सब्जी आदि के बारे में जानकारी देते हुए उनके पोषण मुल्यो के बारे मै बताया गया। डॉ, कल्पना पांडे द्वारा किशोरियों में मासिक धर्म से संबंधित होने वाली परेशानियों एवं किशोरियों में उसके प्रति होने वाली भ्रांतियां के संबंध में चर्चा की गई । डॉ, विकास सचान द्वारा दिनांक 22 अप्रैल 2024 को मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस के बारे में भी बताया गया डॉ सचान द्वारा बताया गया कि पृथ्वी दिवस- दुनिया भर के नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के महत्व की याद दिलाता है हमें एक स्वस्थ ग्रह और उज्जवल भविष्य के लिए जागरूकता बढ़ाना है इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम पृथ्वी को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से दूर करने हेतु प्रयासों को करना है एवं प्लास्टिक के उत्पादों की उत्पादकता को कम करना है। उपरोक्त कैंप में श्रीमती विमला रानी,सोनिया वैद्य स्टाफ नर्स आरबीएसके, श्रीमती राधा रानी, सुरेंद्र कौर, परमजीत कौर आशा बहनो द्वारा सहयोग दिया गया। कार्यक्रम में श्रीमती महिमा वर्मा, रश्मि आर्या, हेमलता चौहान, वंदना टम्टा, एवं अनामिका सहायक अध्यापक एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सी-3 संस्था के श्री दीपान्शु द्वारा भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया। फार्मासिस्ट आतिश कालरा एवं श्री के एन जोशी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त कैंप में वर्तमान तक 126 लोगों की एनीमिया की जांच की गई है । एनीमिया के लक्षण वालों हेतु आयरन टेबलेट एवं अलबेंडाज़ोल का भी वितरण किया गया है।