गदरपुर। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के सामने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा विधायक तिलक राज बेहड़ पर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनैतिक पारा चढ़ गया है, कांग्रेसियों का रोष बढ़ता नजर आ रहा है,जिसको लेकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी के प्रतिष्ठान पर कांग्रेसियों ने एक प्रेस वार्ता कर राजेश शुक्ला के बयान की निंदा की है।इस दौरान कांग्रेसियो ने कहा जब शुक्ला ऐसे बयान दे रहे थे तब भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट भी साथ ही बैठे थे,क्या वह कुछ नहीं सुन रहे थे,बताया कि तिलक राज बेहड़ एक कद्दावर ओर विकास पुरुष है उनके द्वारा लगातार क्षेत्र का विकास किया गया है और एक जनप्रिय नेता है।
कहा कि उनके विरुद्ध पूर्व विधायक की ये अशोभनीय टिप्पणी को बर्दाश्त नही किया जाएगा ऐसी टिप्पणी कर शुक्ला को अपने ही घर मे लोकसभा चुनाव में हार दिखाई दे गई है जो अपनी तुच्छ मानसिकता का परिचय दे रहे है। इस दौरान प्रेमानंद महाजन,सिद्धार्थ भुसरी, सुमित्तर भुल्लर,सुभाष बेहड़,भीम ठुकराल आदि मौजूद रहे।