Spread the love

बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय रुद्रपुर द्वारा बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जन्म जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्री मिहिर कुमार झा, क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक ने वाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें बद्धापूर्वक नमन किया। क्षेत्रीय प्रमुख श्री मिहिर कुमार झा जी ने स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब ने मजदूरों, महिलाओं और समाज के वंचित व कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने को लेकर अहम योगदान दिया बाबासाहेव एक महान चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, बहुभाषी वक्ता थे। क्षेत्रीय प्रमुख ने स्टाफ सदस्यों को बाबासाहेब के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री संतोष कुमार पाण्डेय, उप क्षेत्रीय प्रमुख, श्री ज्ञान चंद, क्षेत्रीय सचिव, ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा वेलफेयर एससी एसटी एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य स्टाफ सहित विभिन्न शाखाओं के स्टाफ कर्मचारियों ने भी भागीदारी दर्ज की।

You cannot copy content of this page