Spread the love



हरिद्वार।धर्मनगरी में गुरुकुल कांगड़ी के नजदीक एक आवास पर सक्षम के जिलाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी संदीप अरोड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मूक बधिरजनो ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाग लेने की शपथ ली और हाथो में तख्ती एवं बैनर लेकर मूक बधिरजनो ने लोगो से भी मतदान करने की अपील की।
इस दौरान रूम बैठक का भी आयोजन किया गया। संदीप अरोड़ा ने कहा कि मूक बधिर हर चुनाव में मतदान कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते आए है। इस बार भी वीडियो कॉलिंग के जरिए और घर घर जाकर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि सक्षम संगठन के माध्यम से दिव्यांगजनों के घर घर जाकर दिव्यांग मतदाता के रूप में फार्म भरकर उन्हे लिस्ट में सूचीबद्ध किया गया। यह लिस्ट सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत और प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी को सौंपे जायेगे। इस बार पहले से ज्यादा मूक बधिरजन और दिव्यांगजन मतदान में भाग लेंगे, क्योंकि हमारे संगठन के द्वारा भारत निर्वाचन विभाग के सक्षम ईसीआई एप में हजारो मूक बधिरजनो एवं दिव्यांगजनो का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि कई युवा मूक बधिर और दिव्यांग मतदाता पहली बार वोट डालने जायेगे। संदीप अरोड़ा ने यह भी कहा कि नए मूक बधिर मतदाता को मतदान करने की बारीकियां भी सिखाई गई है और उन्हे गूगल में उपलब्ध वीडियो के जरिए मतदान करने का प्रारूप व डेमो भी दिखाया गया है। मतदान की शपथ लेने वालो मे पंकज गर्ग, सोनू चौहान, अंकित टेगोवाल, पवन, विशु अनेजा, ओम बंसल, अमर त्यागी, हर्ष यादव, रोहित प्रजापति, गौरव, सुशांत, ऋतिक, हिमांशु चौहान, रक्षित रावत, महेश, अनिल रावत, संदीप शर्मा, जितेंद्र रावत, अमित बिष्ट, हर्षपाल रावत, अमित गुप्ता, रोहित शर्मा, सद्दाफ व अन्य मूक बधिर शामिल रहे।


You cannot copy content of this page